अब एनिमेटेड होंगे चुलबुल पांडे

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) पहले ही ‘दबंग 4’ फिल्म को लाने की घोषणा कर चुके हैं। दबंग (Dabangg) में सलमान का किरदार चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) का था। अब उनका एनीमेटेड अवतार (Animated avatar) भी आ रहा है। एनिमेशन स्टूडियो ‘कॉसमॉस माया’ दबंग पर एक एनिमेटेड सीरीज (Animated series) लेकर आ रहा है। इस फिल्म के सारे किरदार, जैसे चुलबुल पांडे व मक्खी सहित छेदी सिंह, बच्चा भैया, बाली, रज्जो, प्रजापति जी (दिवंगत विनोद खन्ना द्वारा निभाया गया किरदार) और भैया जी स्माइल वाले, अब एनिमेटेड किरदार में नजर आएंगे। यह दो हिस्सों में आएगा, जिसके पहले सीजन में 30 मिनट के 52 एपिसोड होंगे। अरबाज खान का कहना है कि दबंग एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। इससे पहले ‘गोलमाल’ सीरीज पर भी एनिमेशन सीरीज बन चुकी है।