गुजरात (Gujarat) में साबरकांठा रामनवमी हिंसा (Sabarkantha Ram Navami Violence) के आरोपियों के घर पर सरकारी बुलडोजर (government bulldozer) चलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गुजरात के साबरकांठा में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा के आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया है। खबर यह भी है कि मौके पर सरकारी बुलडोजर पहुंचने के बाद कुछ लोग खुद ही अपना घर गिराने लगे। गुजरात के खंभात और साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया था। सांप्रदायिक झड़पों के बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में 10 अप्रैल की दोपहर बाद जब रामनवमी का जुलूस निकला गया, तो दो समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बाद में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए शहर के बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया।