
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेसी नेता कमलनाथ की बीजेपी नेता इमरती देवी पर गलत टिप्पणी का मामला अभी थमा नहीं कि प्रदेश में एक और घटना हो गई। इस बार बीजेपी के नेता बिसाहू लाल साहू (BJP leader Bisahu Lal Sahu) ने कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह की पत्नी के लिए गलत टिप्पणी की है (Wrong comment on Congress leader Vishwanath Singh) । अनूपपुर में उपचुनाव से पहले बीजेपी उम्मीदवार बिसाहू लाल साहू का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे कह रहे हैं कि विश्वनाथ सिंह ने चुनावी पर्चा भरते समय अपनी पहली पत्नी का ब्योरा नहीं दिया, बल्कि इसके बदले किसी दूसरी औरत का ब्योरा दिया है। जबकि हकीकत यह है कि विश्वनाथ ने सिर्फ एक ही शादी की है। दूसरी औरत की बात करके बिसाहू लाल ने अभद्रता की है। इसके जवाब में कांग्रेसी नेता विश्वनाथ सिंह ने कहा है कि बिसाहू लाल गलत भाषा बोल रहे हैं। मेरी शादी सिर्फ एक ही बार 15 साल पहले हुई थी। मेरे दो बच्चे भी हैं। मैं बिसाहू लाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।