
दिल्ली (Delhi) के साथ-साथ अब उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी वायु प्रदूषण (air pollution) बढ़ रहा है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने लखनऊ व वाराणसी सहित 13 जिलों में पटाखे जलाने तथा बेचने पर रोक लगा दी (Prohibited the burning and selling of fireworks) है। लखनऊ के साथ ही 13 जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पटाखों की बिक्री और उपयोग पर, नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश का तत्काल पालन करने, एवं दीपावली मनाने के लिए डिजिटल / लेजर आदि नई तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दिये जाने के निर्देश जारी किए हैं। शासनादेश के अनुसार, न्यायालय द्वारा प्रदेश के जिन जनपदों के एयर क्वालिटी इन्डेक्स (एक्यूआई) का उल्लेख किया गया है, उनमें क्रमश: मुजफ्फरनगर को ‘खराब’, आगरा, वाराणसी, मेरठ व हापुड़ को ‘बहुत खराब’ तथा गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा, बागपत तथा बुलन्दशहर को ‘गंभीर’ बताया है।