अब कॉलर ट्यून पर नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज

कोरोना काल के दौरान देश में लोगों को हर माध्यम से जागरूक (Public Awareness) किया गया। इसके तहत फोन की कॉलर ट्यून पर भी कोरोना (Corona Caller tune) का जिक्र होने लगा और उसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Megastar Amitabh Bachchan) की आवाज में जागरूकता संदेश दिया जाने लगा। लेकिन अब, आज से इस कोरोना कॉलर ट्यून में बिग बी की आवाज नहीं सुनाई देगी।

दरअसल, अब फोन करने पर जसलीन भल्ला की आवाज में कोरोना टीकाकरण की नई कॉलर ट्यून सुनाई दिया करेगी। जसलीन भल्ला जानी-मानी पार्श्व स्वर कलाकार हैं। वह पहले भी कोरोना से जुड़ी कॉलर ट्यून को आवाज दे चुकी हैं। वह पिछले करीब एक दशक से पार्श्व स्वर कलाकार के तौर पर काम कर रही हैं, जिनकी आवाज हम दिल्ली मेट्रो, स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट में भी सुनते आए हैं। वह खेल पत्रकार भी रह चुकी हैं।