अब आमिर खान हुए कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड (Bollywood) भी अब कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह आता दिख रहा है। कई हस्तियाँ (Celebrities) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आमिर खान (Aamir Khan) का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद आमिर खान ने खुद अपने घर में सेल्फ क्वॉरेंटीन (Self quarantine) कर लिया है और हाल के दिनों में संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है।

आमिर खान की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है और वह डॉक्टरों की सलाह मान रहे हैं। आमिर खान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chadha) की शूटिंग भी रुक गई है। आमिर पिछले साल से ही इस फिल्म पर जमकर काम कर रहे हैं। अब उनके ठीक होने के बाद ही दोबारा फिल्म की शूटिंग होगी।