देश में अब ओमीक्रोन के 61 मामले

पूरा विश्व कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (omicron) को लेकर खौफ में हैं। भारत में भी पिछले एक सप्ताह में मामले बढ़े हैं और अब ओमीक्रोन के मामले 61 हो गए हैं। एक्सपर्ट (Expert) चेतावनी दे रहे हैं कि भारत में जनवरी और फरवरी के महीने में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ सकते हैं। उनका यहां तक कहना है कि इस अवधि में ओमीक्रोन डेल्टा वैरिएंट से भी तेजी से फैल सकता है। राहत की बात यह जरूर है कि ओमीक्रोन का संक्रमण ज्यादा गंभीर नहीं होगा। लेकिन डेल्टा वैरिएंट का अनुभव बताता है कि कोरोना को हल्के में नहीं लेना है।

आपको बता दें कि ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में मिले हैं। यहाँ अब तक 28 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान (Rajasthan) में 17, कर्नाटक (Karnataka) में 3, गुजरात (Gujarat) में 4, केरल (Kerala) में 1 और आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में 1, दिल्ली (Delhi) में 6 और चंडीगढ़ (Chandigarh) में 1 मामला सामने आया है। खास बात ये है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।