जाने-माने फिल्म निर्देशक ‘मणिरत्नम’ का जन्मदिन आज

फिल्म निर्देशक मणिरत्नम (Film director Mani Ratnam) का जन्म आज ही के दिन, 2 मई 1956 को तमिलनाडु के मदुरै (Madurai) में हुआ था। उनका वास्तविक नाम गोपाल रत्नम सुब्रमण्यम (Gopal Ratnam Subramaniam) है। उन्होंने पहले तमिलनाडु, फिर मुंबई से पढ़ाई की। मणिरत्नम ने हिंदी के साथ-साथ तमिल और मलयालम फिल्में भी बनाईं। 1983 में उन्होंने पहली बार तमिल फिल्म ‘पल्लवी अनु पल्लवी’ निर्देशित की। 1986 में आई ‘मौना रागम’ ने उन्हें एक बड़े निर्देशक के रूप में स्थापित किया। इसके बाद मणिरत्नम ने गुरु, रोजा, बॉम्बे, साथिया जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया। उनकी फिल्मों के विषय काफी अलग होते हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘पोंनीयन सेल्वन सेवन’ है।