शिव का नहीं, यह है बौद्ध मंदिर

सोशल मीडिया पर कुछ वक्त पहले एक खबर बहुत छाई रही, जिसमें दावा किया गया कि दिखाई गई तस्वीर में पहाड़ की चोटियों पर स्थित इमारत, भगवान भोलेनाथ का मंदिर है। यह एक अति दुर्गम स्थान पर बना दुर्लभ मंदिर है, इसलिए इस मंदिर में आ कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन जरूर करें। कुछ दिनों बाद ही महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है, इसलिए भी यह खबर ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। जब इसकी जाँच की गई, तो पता चला कि यह दावा गलत है। असल में यह चीन का एक पवित्र बौद्ध मंदिर है, जो गुइजाऊ प्रांत में स्थित है। इस तरह यह पाया गया कि खबर में किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है, जबकि सच कुछ और है।