उत्तर भारत का इलाका भूकंप से कांपा

उत्तर भारत (North India) कल रात भूकंप से कांप गया (Shook with earthquake)। रात 10.31 बजे भूकंप के तेज झटके आने से अफरा-तफरी मच गई। इस भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के अनुसार, भारत में इस भूकंप का सबसे ज्यादा असर पंजाब के अमृतसर में रहा, जहां इसकी तीव्रता 6.1 दर्ज़ की गई। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी इसका प्रभाव देखा गया। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रात का वक्त होने के कारण लोग सोने की तैयारी कर ही रहे थे कि भूकंप के झटकों ने उन्हें हिला कर रख दिया। फिलहाल अभी तक कहीं से भी कोई जान-माल के नुकसान होने की खबर नहीं आई है।