
बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत (Delhi Court) में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। इसमें जैकलीन पर सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका नाम ‘गलत तरीके से घसीटने’ का आरोप लगाया है। वकील विक्रम चौहान ने कहा कि फतेही ने अपनी शिकायत में 15 मीडिया संगठनों को आरोपी बनाया है, जिस पर 19 दिसंबर को सुनवाई होने की संभावना है। शिकायत में दावा किया गया कि फर्नांडीज द्वारा लगाए गए यह आरोप कि को चंद्रशेखर ने फतेही को उपहार दिए थे, यह झूठा आरोप है।
आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही दोनों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी। नोरा फतेही ने आरोप लगया किमहाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरन इस्तेमाल किया गया है। नोरा ने कहा कि उनका सुकेश से कोई सीधा संपर्क नहीं था। वह सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए सुकेश को जानती थी।