
बॉलीवुड़ (Bollywood) अभिनेत्री नोरा फतेही (Actress Nora Fatehi) पर दिल्ली पुलिस ने अपना चाबुक चलाया है। अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नोरा फतेही से पूछताछ की है। खबरों की मानें तो ये पूछताछ करीब चार घंटों तक चली। आपको बता दें कि, इस मामले में पहले से फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से ईओडब्ल्यू 12 सितंबर को पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज पर करोड़ों रुपए खर्च किए। सभी आरोपियों का खुलासा ईडी की जाँच में हुआ। जिसके बाद ईडी ने सुकेश और नोरा को आमने सामने बैठाकर मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से पूछताछ की थी। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पूछताछ के दौरान नोरा फतेही से 50 से भी ज्यादा सवाल किए। जिसमें, उनको मिले महंगे तोहफे से लेकर दोनों के बीच हुई बातचीत और कब कहाँ कैसे मिले ये सबकुछ शामिल था।