गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर महँगा

आम लोग पहले से ही महँगाई की मार झेल रहे हैं, ऊपर से अब देश के बड़े मैट्रो शहरों (Metro Cities) में गैर-सब्सिडी (Non-subsidized) वाला घरेलु गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) महँगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। ग्राहकों को अब इस सिलेंडर के लिए ₹149 तक ज्यादा देने पड़ेंगे। इंडियन आयल (Indian Oil) के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) में ‘इंडेन गैस’ (Indane Gas) सिलेंडर की कीमत, ₹144.50 बढने के साथ, अब ₹858.50 हो गई है। इसके अलावा कोलकाता (Kolkata) में रहने वाले लोगों की जेब पर ₹149 का अतिरिक्त भार पड़ा है, यानी उन्हें ₹896 खर्च करने होंगे। मुंबई (Mumbai) की बात करें, तो ग्राहकों को ₹145 के इजाफे के साथ ₹829.50 देने होंगे। वहीं, चेन्नई (Chennai) के उपभोक्ताओं को ₹147 अधिक देने पड़ेंगे और ₹881 इस सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे।