
फिनलैंड (Finland) की कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने आज भारत में अपने चार नए मोबाइल फोन पेश कर दिए हैं। कंपनी ने नोकिया (Nokia) ब्रांड़ के तहत नोकिया 5.3, नोकिया C3, नोकिया 125 और नोकिया 150 को बाजार में उतारा है। इनमेें से नोकिया 5.3 और नोकिया C3 जहां स्मार्टफोन हैं, वहीं नोकिया 125 और नोकिया 150 फीचर फोन हैं। कंपनी का दावा है कि नोकिया C5 को सबसे पहले भारत में पेश किया गया है। नोकिया 5.3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये, जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये है। नोकिया का यह हैंडसेट तीन रंगों स्यान, सैंड और चारकोल में आता है। इसकी बिक्री 1 सितंबर से देश में शुरू हो जाएगी, जिसके लिए 25 अगस्त यानी आज से प्री-बुकिंग की जा सकती है।
वहीं नोकिया C3 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,499 रुपये, जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में पेश किया गया है। यह दो रंगों नॉर्डिक ब्लू व सैंड कलर में आता है। इसकी बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी, जिसका लिए प्री-बुकिंग (Pre-booking) 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी।