नोकिया के कर्मचारी कोरोना संक्रमित, काम बंद

मशहूर मोबाईल फोन निर्माता कंपनी नोकिया का तमिलनाडु प्‍लांट बंद (Nokia’s Tamilnadu Plant closed) कर  दिया गया है। इस मोबाईल उत्पादन ईकाई में 42 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (42 workers Corona Positive) पाए गए हैं। नोकिया कंपनी की ओर से एक बयान जारी करके बताया गया है कि तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर स्थित प्लांट में कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉ‍जिटिव पाए जाने पर इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। लॉकडाउन में ढ़ील मिलने के बाद नोकिया ने अपने तमिलनाडु स्थित प्‍लांट में दोबारा काम शुरू कर दिया था। अब कोरोना के  मामले मिलने के बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया है। कंप‍नी को उम्मीद है कि जल्द ही काम-काज दोबारा शुरू हो जाएगा।