
एचएमड़ी ग्लोबल (HMD Global) ने भारत में अपने दो नए 4G फीचर वाले फोन पेश कर दिए हैं। ये नोकिया 215 और नोकिया 225 मोबाईल 4जी कनेक्टिविटी (Connectivity) के साथ आते हैं। यानी इन दोनों में VoLTE नेटवर्क पर कॉलिंग का फायदा लिया जा सकता है। इन फीचर फोन्स (Headphone) को किफायती दाम में मल्टीप्लेयर गेमिंग के साथ पेश किया गया है। नोकिया 215 और नोकिया 225 ग्लॉसी फिनिशिंग और हार्ड कोटिंग से लैस हैं। इनमें 4जी कनेक्टिविटी के चलते वीओएलटीई कॉल क्वालिटी, वेब ब्राउजिंग, मल्टीप्लेयर गेमिंग और सोशल मीडिया का मजा लिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि नोकिया के इन फोनों में सुविधाजनक नेविगेशन के लिए सॉफ्ट-टच कीमैट, बड़े बटन, ईजी-ग्रिप और कर्व्ड बैक दिए गए हैं।
नोकिया 215 की कीमत ₹2,949 और नोकिया 225 की कीमत ₹3,499 है। ये 23 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और नोकिया स्टोर पर ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं ऑफलाइन रिटेल स्टोर से इन्हें 6 नवंबर से खरीदा जा सकेगा।