![Yogi Adityanath](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/11/Yogi-Adityanath-696x464.jpg)
उत्तर प्रदेश का नोएडा (Noida of Uttar Pradesh) अब आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनने जा रहा है (IT and Electronics Hub)। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही एक डेटा सेंटर योजना (Data Center
Policy) बनाने जा रही है। इसके अन्तर्गत आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को नोएडा में स्थापित होने के लिए तरह-तरह की रियायतें दी जाएंगी। इसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश को एक बड़ा डाटा सेंटर में तब्दील किया जाएगा। इसके साथ ही डाटा सेंटर्स पार्क भी स्थापित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलने के बाद इस नई डाटा सेंटर योजना को विधानसभा में पास करने के लिए भेजा जाएगा। प्रदेश में यह योजना लागू होने पर हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेंगे। इससे पहले अभी तक देश में मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई में भी ऐसे डाटा सेंटर चल रहे हैं।