नोएडा (Noida) में प्रदूषण (pollution) का स्तर वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index) के 400 के आंकड़े को पार करने पर ग्रेड 4 के नियमों को लागू कराया गया था। जिसमें कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन शिक्षा की शुरूआत की गई। आज जिला अधिकारी का नया आदेश आया है। जिसमें 9 नवंबर से बच्चों के स्कूल खुल जाएंगे। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर (gautam buddha nagar) ने अपने आदेश में अफसरों को प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। रविवार को जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर की अध्यक्षता में जनपद में वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों के साथ की बैठक की गई।
आपको बता दें कि इस बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी, डीसीपी ट्रैफिक प्रभागीय वन अधिकारी, एआरटीओ, डीआईओएस, जिला अग्निशमन अधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा उपस्थित थे।