![2](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/11/2-3-696x497.jpg)
एक हफ्ते से ज्यादा समय से दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। बुधवार (8 नवंबर) को दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता (air quality) सूचकांक (AQI) 421 दर्ज किया गया। कई इलाकों में AQI 450 के ऊपर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज सुबह 7 बजे पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) में AQI 460, बवाना (Bawana) में 462, आनंद विहार (Anand Vihar) में 452 और रोहिणी (Rohini) में 451 रिकॉर्ड किया गया। आनंद विहार में 7 नवंबर की रात 10 बजे AQI 999 पहुंच गया था।
नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित है। आज यहां AQI 474 रहा। वहीं नोएडा का औसत AQI 409, गुरुग्राम का 370, फरीदाबाद का 396 और गाजियाबाद का 382 दर्ज किया गया। इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में परिवहन, राजस्व और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करने पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का ऐलान किया था।