सुशांत मामले की रिपोर्ट पर शिवसेना का एम्स से कोई संबंध नहीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में (Sushant Singh Rajput death case) एम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सुशांत की मौत एक आत्महत्या है न कि हत्या। इस बारे में विपक्षी दलों ने शिवसेना के एम्स से सांठ-गांठ के आरोप लगाए हैं। अब इन आरोपों का खंड़न करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उनका एम्स से कोई लेना-देना नहीं है (No relation of Shiv Sena with AIIMS)। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि एम्स के डॉ. सुधीर गुप्ता एम्स फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष हैं और उनका शिवसेना के साथ कोई भी राजनीतिक संपर्क नहीं हैं।