पिछले 6 महीनों में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं

मानसून सत्र (monsoon session) में चल रहे संसद सत्र के दौरान सरकार से पूछा गया कि पिछले 6 महीने में कितनी बार सीमा पर चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) की तरफ से घुसपैठ की घटना को अंजाम दिया गया है। इस सवाल का जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityananda Rai) ने राज्यसभा में बताया कि पिछले 6 महीनों में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ की सूचना नहीं है। जबकि पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच लंबे समय से सैन्य गतिरोध बना हुआ है। दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच रुक-रुक कर झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा में घुसपैठ पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से फरवरी में 0(शून्य), मार्च में 4, अप्रैल में 24, मई में 8, जून में 0(शून्य) और जुलाई में 11 बार घुसपैठ की कोशिश हुई।