दिल्ली में नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस

दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने स्कूलों की फीस नहीं बढ़ाने को लेकर एक बड़ा ऐलान है (Order for not to increase School fees)। सरकार ने कहा है कि जिन स्कूलों ने  फीस बढ़ाई है उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने निजी स्कूलों के  फीस बढ़ाने के मुद्दे पर कहा कि कोरोना काल में कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता है। जो भी स्कूल ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली के शिक्षा विभाग ने 1 सितंबर को इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है। केवल ट्यूशन फीस लेने की ही अनुमति है। लॉकडाउन की समाप्ति के बाद स्कूल मासिक आधार पर वार्षिक और विकास शुल्क आनुपातिक रूप से ले सकते हैं।