
गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने एक बड़ा फैसला किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर अब जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि हालांकि डीडीएमए लोगों को परामर्श जारी करके भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने के लिए कह सकती है। दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए, जबकि इस बीमारी की वजह से किसी मरीज को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ी। वहीं, 114 लोगों द्वारा कोविड-19 को मात दिए जाने के बाद शहर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 458 रह गई है। पिछले कई दिनों से संक्रमण काबू में है और इसकी दर में आमतौर पर गिरावट ही देखने को मिली है।