रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की दूसरी मौद्रिक समीक्षा बैठक में आम लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है। आरबीआई ने रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है और उसे स्थिर ही रखा है। इस फैसले के बाद ऋण की ब्याज दरों (Interest rates) और ईएमआई (EMI) में कोई कमी आने की संभावना न के बराबर है। आरबीआई ने पिछले साल हुई पाँच बैठकों में हर बार रेपो रेट में कटौती की थी। वर्तमान में रेपो रेट 5.15 फीसदी पर स्थिर है। इसके अलाव रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) भी 4.90 फीसदी पर बरकरार है। वहीं, आरबीआई के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी (GDP) विकास दर 6 फीसदी रहने का अनुमान जताया जा रहा है। रेपो रेट वो दर होती है, जिस पर बैंकों को आरबीआई फंड देता है और इसी फंड के आधार पर बैंक ग्राहकों को ब्‍याज दर में राहत देते हैं। हालाँकि आरबीआई के रेपो रेट कटौती का बैंकों ने उम्‍मीद के मुताबिक फायदा नहीं पहुँचाया है।