नीतीश को मिल जाएगा बीजेपी का समर्थन पत्र

बिहार (Bihar) में एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी (BJP) के साथ सरकार बना सकते हैं। नीतीश कुमार रविवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s residence) पर विधायकों, सांसदों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज सीएम पद से इस्तीफा (Resign) देंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे राजभवन जाकर इस्तीफा दे सकते हैं। सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाया जा सकता है। वह राज्यपाल को बहुमत समर्थन पत्र भी सौंपेंगे। इसके बाद रविवार शाम 4 बजे राजभवन में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।