नीतीश कुमार के दाहिने हाथ रहे आरसीपी सिंह बीजेपी में होंगे शामिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और जेडीयू (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) अब से थोड़ी देर बाद औपचारिक रूप से बीजेपी (BJP) में शामिल होंगे। दोपहर 1:30 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी। लंबे समय से आरसीपी सिंह किसी पार्टी से नहीं जुड़े थे, पिछले साल जब उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया तो उन्हें कैबिनट से हटना पड़ा था। केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटने के बाद से ही उनकी विदाई के बाद से ही वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के खिलाफ हमलावर रहे हैं।

आरसीपी सिंह की नाराजगी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर भी रही है। पिछले अगस्त में बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद जब नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होने का फैसला किया। इसके बाद से आरसीपी सिंह की बीजेपी से नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं। आरसीपी सिंह ने लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके करीबियों के खिलाफ आग उगला और पूरे बिहार के अलग-अलग जिलों में दौरा किया।

आरसीपी सिंह ने खासकर जेडीयू में अपने समर्थकों के बीच नीतीश कुमार के खिलाफ अभियान चलाने की पूरी कोशिश की। उनकी कवायद यह थी कि किसी तरह नीतीश कुमार को बेनकाब किया जाए और यह दिखाया जाए कि आरजेडी से उनकी मुलाकत सिर्फ प्रधानमंत्री बनने की लालसा को लेकर है।