16 नवंबर को नीतीश कुमार के शपथ लेने की संभावना

बिहार में एनडीए के बहुमत हासिल करने के बाद (Majority won by NDA in Bihar) अब नीतीश कुमार एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं (Nitish Kumar again CM)। संभावना जताई जा रही है कि वे 16 नवंबर को भाई दूज के दिन शपथ ग्रहण कर सकते हैं। एनडीए की जीती 125 सीटों में से नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को सिर्फ 43 सीटें ही मिली हैं। इससे यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद बीजेपी के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाए। लेकिन कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में नीतीश के मुख्यमंत्री बनने का ऐलान करके सभी अफवाहों को ठंड़ा कर दिया।

दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश को अपना वर्तमान पद छोड़ना पड़ेगा। राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने के बाद नीतीश फिर से मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हो जाएंगे। वे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।