
बिहार (Bihar) में सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (Resignation from the post of Chief Minister) देकर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। नीतीश ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने की कोशिशें तेज कर दी है। इसमें कांग्रेस के कुछ विधायक भी एनडीए को समर्थन दे सकते हैं। यही कारण है कि नीतीश कुमार ने अपने सभी सरकारी कार्यक्रमों स्थगित कर दिए हैं। नीतीश के साथ कांग्रेस के टूटे विधायक भी एनडीए में शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक 122 के जादुई आंकड़े को पार करने के लिए एनडीए गठबंधन को 10 कांग्रेस विधायकों का भी समर्थन मिल सकता है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं।