केरल पर निपाह वायरस का खतरा

केरल के कोझिकोड़ (Kozhikode, Kerala) में शुक्रवार को निपाह वायरस (Nipah virus) का एक और नया मामला सामने आया है। 39 साल का एक शख्स इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया है। फिलहाल संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। निपाह वायरस का पांचवां और सबसे लेटेस्ट मामला है, जिसकी जानकारी सामने आई है। इस शख्स के अलावा इस वायरस से संक्रमित लोगों में एक नौ साल का बच्चा भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर नज़र आ रही है।

कोझिकोड़ में सामने आए निपाह वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। नौ पंचायतों में कोविड काल की तरह ही कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाले और एन्सेफलाइटिस का कारण बनने वाले इस वायरस से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि क्या निपाह के और भी मामले सामने आए हैं।