मूसेवाला हत्याकांड में नौंवी गिरफ्तरी

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने मोहम्मद शाहबाज अंसारी को लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) को हथियार और गोला-बारूद (Ammunition) की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल मशहूर पंजाबी गायक सद्धू मूसेवाला (Famous Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) की हत्या में किया गया था।

जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में यह नौवीं गिरफ्तारी है। एनआईए ने इससे पहले इस मामले में देश के अलग-अलग हिस्सों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने मोहम्मद शाहबाज को देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने, युवाओं की भर्ती करने के लिए भारत और विदेशों में स्थित आपराधिक सिंडिकेट के सदस्यों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि शाहबाज लॉरेंस गैंग को हथियार सप्लाई करता था। जांच में पता चला है कि बेचे गए हथियारों से ही मूसेवाला की हत्या हुई थी। शाहबाज के चाचा और पिता भी हथियार तस्कर हैं। यह भी पता चला है कि 2016 में हथियारों की सप्लाई पाकिस्तान से होती थी।