झारखंड में नौ माह की बच्ची को हुआ एवियन फ्लू

बर्ड फ्लू (bird flu) के नाम से मशहूर एवियन फ्लू (avian flu) ने झारखंड (Jharkhand) में दस्तक दे दी है। रिम्स निदेशक डॉ. राजीव कुमार गुप्ता (Rajeev Kumar Gupta) ने बताया कि रामगढ़ के संदवाडीह निवासी नौ माह की बच्ची में एवियन फ्लू (एच3एन2) की पुष्टि हुई है। बच्ची को बुखार, कफ और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिशु रोग विभाग के डॉ. राजीव मिश्रा (Dr. Rajeev Mishra) ने बताया कि बच्ची का नाक का स्वाब जांच के लिए भेजा गया था जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इस साल अस्पताल में बर्ड फ्लू का यह पहला मामला है। मेरे विभाग में बच्ची का इलाज चल रहा है। मिश्रा ने बताया कि इस मामले में भी कोविड-19 जैसे सावधानियाँ बरती जा रही है और बच्ची को अन्य लोगों से अलग रखा गया है।

डॉक्टर ने बताया कि एवियन इन्फ्लुएंजा को बर्ड फ्लू भी कहा जाता है। वैसे तो यह वायरस पक्षियों को अपना शिकार बनाता है, लेकिन इंसान भी इससे संक्रमित हो सकते हैं। इसका संक्रमण अधिकतर मुर्गी, सूअर और प्रवासी जलीय पक्षियों से फैलता है। यह संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से इंसानों में फैलता है। इससे इंसानों के साथ-साथ पक्षियों की भी मौत हो सकती है।