
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आए दिन कंटेस्टेंट (Contestant) के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। शो में बीते दिनों एक रैंकिंग टास्क हुआ। जिसमें कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को नया टास्क मिला है। उन्हें घर में उनकी भागीदारी के क्रम में बिग बॉस के सदस्यों को 1 से 11 तक रैंक देना था। अपकमिंग एपिसोड के एक प्रोमो में निमृत को शिव ठाकरे और उनके दोस्तों का पक्ष लेते देखा गया। जिसके बाद अंकित गुप्ता ने अपना आपा खो बैठे और आखिरी जाने से इनकार कर दिया। इधर, टीना दत्ता ने भी निमृत के इस फैसले पर अपना गुस्सा जाहिर किया। घर के बाहर फैंस अंकित की जमकर तारीफ कर रहे है।
कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर शो के कुछ प्रोमो जारी किया हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, ”निमृत की राय जानने के बाद बदल गया घर वालों के तेवर!” प्रोमो की शुरुआत निमृत कौर अहलूवालिया से शिव ठाकरे को पहले नंबर पर आने के लिए कहने से हुई। फौरन अंकित गुप्ता ने कहा, कम से कम, अपनी दोस्ती तो छोड़ दे। जिस पर निमृत ने कहा, मैं अपने हिसाब में जो भी कर रही हूँ, बिल्कुल सही कर रही हूँ।