
देश में कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते पंजाब सरकार (Punjab Government) ने अपने राज्य में कर्फ्यू (curfew) लगाने का फैसला किया है। पंजाब सरकार ने कोरोना मामलों में आ रही वृद्धि के बीच रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगाया है। साथ ही स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का निर्णय भी लिया है। पंजाब सरकार की और से जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 15 जनवरी तक के लिए बंद किया जा रहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज इमरजेंसी बैठक बुलाई थी। इश बैठक में फैसले के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगेगा। बार, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मॉल, रेस्तरां, स्पा, संग्रहालय और चिड़ियाघर 50% क्षमता पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान वर्चुअल कक्षाएं जारी रहेंगी। हालांकि, मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को सामान्य रूप से काम करने की अनुमति होगी।