पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में एनआईए की टीम पर किया हमला

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मिदनापुर जिले (West Bengal) में भूपतिनगर ब्लास्ट (Bhupatinagar blast) मामले की जाँच कर रही एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) टीम पर हमले की जानकारी सामने आई है। एनआईए की टीम सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के साथ इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई थी। इस दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने एनआईए टीम पर पथराव किया जिससे कार के शीशे टूट गए। वहीं, 2 अधिकारी भी घायल हो गए। गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। आपको बता दें कि करीब 3 महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर संदेशखाली में हमला हुआ था।