एनआईए ने दाऊद इब्राहिम पर रखा 25 लाख का इनाम

भारतीय राष्ट्रीय जांच सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पर 25 लाख रुपये इनाम रखा है। इसके साथ अन्य लोगों पर भी अगल-अलग इनामों की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि इब्राहिम गैंग भारत में सभी तरह के गलत धंधों में शामिल है। यह गैंग हथियारों, विस्फोटकों, ड्रग्स और फर्जी नोटों की तस्करी के अलावा देश में पाकिस्तानी एजेंसी और आतंकी संगठनों (Pakistani agencies and terrorist organizations) के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।

पाकिस्तान के कराची में छिपा दाऊद भारत का मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन है। भारत को दाऊद की तलाश कई मामलों मे है, जिसमें 1993 के मुंबई ब्लास्ट भी शामिल है। दाऊद पर पहले से ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2003 में 25 लाख डॉलर का इनाम घोषत कर रखा है। दाऊद के अलावा भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद, जैश ए मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर, हिजबुल मुजाहिदीन का फाउंडर सईद सलाहुद्दीन और उसका खास अब्दुल राऊफ असगर शामिल हैं।