बिहार में एनआईए की छापेमारी

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम (Bihar Police) ने आज सुबह (04 फरवरी 2023) पूर्वी चंपारण जिले के चकिया अनुमंडल क्षेत्र से प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) संगठन के 3 संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस सिलसिले में और गिरफ्तारियों से इंकार नहीं किया जा सकता है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार (JS Gangwar) ने कहा कि बिहार पुलिस की मदद से एनआईए की टीम ने पीएफआई के 3 संदिग्ध सदस्यों को पकड़ा है। उन्हें राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इस सिलसिले में और गिरफ्तारियों से इंकार नहीं किया जा सकता है।

गृह मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में आतंकवादी समूहों से संबंध रखने और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पीएफआई और उससे जुड़े संगठनों पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। एनआईए ने पिछले वर्ष ही देश के अलग-अलग हिस्सों से पीएफआई से जुड़े करीब 350 लोगों को गिरफ्तार किया है।