राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) देशभर के 5 राज्यों में छापेमारी कर रही है। दिल्ली, पटना, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और पंजाब (Delhi, Patna, Haryana, Rajasthan, Chandigarh and Punjab) में 50 जगहों पर छापेमारी की गई। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी भारत और विदेशों में स्थित आतंकियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों की उभरती हुई सांठगांठ को खत्म करने के लिए की गई है।
एनआईए ने पटना के फुलवारी शरीफ में गजवा-ए-हिंद से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ दानिश के घर पर छापा मारा है। उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद है। दानिश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वह गजवा-ए-हिंद व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन है।
एनआईए (NIA) ने हरियाणा के झज्जर में गैंगस्टर नरेश सेठी के ठिकाने पर छापा मारा। जाँच एजेंसी आज सुबह चार बजे पुलिस के साथ नरेश सेठी के घर पहुँची। सेठी की अवैध संपत्ति और बैंक डिटेल्स की तलाशी ली गई। उसके परिवार वालों से भी पूछताछ की गई। गैंगस्टर सेठी हत्या, फिरौती समेत कई अन्य गंभीर मामलों में शामिल रहा है। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।