पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकी साजिश मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी की। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है। एनआईए ने पुलवामा जिले में आठ, कुलगाम, अनंतनाग और बडगाम जिले (Anantnag and Budgam Districts) में एक-एक और पुंछ जिले में एक स्थान पर छापेमारी की है।
यह मामला भौतिक और साइबर स्पेस दोनों में एक साजिश रचने और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में चिपचिपे बमों, आईईडी और छोटे हथियारों का उपयोग करके हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश से संबंधित है। यह साजिश जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के लिए स्थानीय युवाओं/भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की आतंकवादी समूहों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। साजिश में शामिल आतंकवादी संगठनों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल-बद्र, अल-कायदा के अलावा अन्य के रूप में की गई थी।