एनआईए ने मोस्ट वांटेड आतंकी नयाजी को किया गिरफ्तार

विदेशी धरती पर सेंट्रल एजेंसियों (Central Agencies) को बड़ी कामयाबी लगी है। एनआईए (NIA) से मोस्ट वांटेड 5 लाख का इनामी PFI आतंकी विदेशी धरती पर पकड़ा गया है। इसके साथ ही आतंकी को भारत डिपोर्ट करवाया गया है। आतंकी पर बेंगलुरु में आरएसएस (RSS) नेता की बड़ी बेरहमी से हत्या करने का आरोप था। आतंकी की पहचान मोहम्मद गौस नयाजी के रूप में हुई है। एनआईए (NIA) ने उस पर पांच लाख रुपए का इनाम रखा था। मोहम्मद गौस नयाजी को दक्षिण अफ्रीका से डिपोर्ट कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, साल 2016 में बेंगलुरु में आरएसएस नेता रुद्रेश (RSS leader Rudresh) की बेंगलुरु में बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। एनआईए से वांटेड मोहम्मद गौस नयाजी RSS लीडर की हत्या करने के बाद भारत से फरार हो गया था और विदेश में अलग अलग जगहों पर ठिकाना बनाया हुआ था। आरएसएस नेता रुद्रेश की हत्या की जांच एनआईए कर रही है।