न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से दी मात

न्यूजीलैंड टीम (New Zealand team) के लिए विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) का अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। अब तक खेले गए चारों मैचों में जीत के अलावा कीवी टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम को लंबे अंतर से हराकर अपना नेट रन रेट भी काफी बेहतर कर लिया है। इसी कड़ी में बुधवार को चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 149 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत से साथ न्यूजीलैंड अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है।