
चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस से दुनिया की जंग अभी जारी ही है। अब खबर आ रही है कि चीन में एक और नए वायरस ने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। यह एक टिक-जनित वायरस (tick-borne virus) है, जो संक्रामक है अर्थात आसानी से फैल सकता है। इस वायरस ने चीन (china virus) में अभी तक सात लोगों की जान ले ली है, जबकि, 60 लोग इससे संक्रमित (china new disease) है। इसकी सूचना चीन (china news) के आधिकारिक मीडिया ने दी है। विशेषज्ञों की मानें तो यह बीमारी कोरोना जैसी खतरनाक साबित हो सकती है।