देश में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) तेजी से फैल रही है। इसके साथ ही देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। देश में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 961 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज़्यादा मामले दिल्ली (Delhi) में हैं, जहाँ 263 मामले मिले हैं। कोरोना वायरस के इस ज्यादा संक्रामक वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद अब तक देश में 320 लोग ठीक हो चुके हैं। यह अब-तक 22 राज्यों में फैल चुका है। दिल्ली के बाद दूसरे नंम्बर पर महाराष्ट्र (Maharashtra) है, जहाँ 252 मामले सामने आए हैं।

राजधानी दिल्ली में संक्रमण के चलते कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। कल यहाँ में कोरोना के कुल 923 नए मामले सामने आए। वहीं राजधानी में येलो अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है और पाबंदियां लागू की जा चुकी हैं। उधर मुंबई में भी ओमिक्रॉन का असर देखने को मिल रहा है। वहां भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।