ब्रिटेन में मिला मंकीपॉक्स का नया वैरिएंट

विश्व भर के कई देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox Cases) के मामले आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने मंकीपॉक्स (monkeypox) को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (Global Health Emergency) घोषित कर दिया है। इस बीच ब्रिटेन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के नए स्ट्रेन की पहचान हुई है। मंकीपॉक्स का ये नए वेरिएंट ब्रिटेन में हाल ही पश्चिम अफ्रीका की यात्रा करके लौटे एक शख्स में मिला। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।