भारत में ओमिक्राॅन (Omicron) का नया वेरिएंट (new variant) मिला है। ओमिक्राॅन के नए वेरिएंट और अत्यधिक संक्रामक सब वेरिएंट BF.7 के पहले मामले का पता चला है। गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (Biotechnology Research Center) ने इस बात का पता लगाया है। ‘ओमाइक्रोन बीएफ.7’ ओमिक्राॅन संस्करण का एक नया सब-वेरिएंट है। इसके बारे में पहली बार उत्तर पश्चिमी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में पता चला था। इसे ‘ओमिक्राॅन स्पॉन’ (Omicron spawn) के नाम से भी जाना जाता है। देश की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वरिष्ठ अफसरों के साथ एक बैठक कर चुके हैं।