अब आएगी नए तरह की बाइक

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने बाइक के पीछे बैठने वालों (Pillion Rider) की सुरक्षा के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं (Safety Guidelines)। इसके अनुसार अब बाइक की पिछली सीट पर बैठने वाले के लिए दोनों ओर हैंड होल्ड लगाए जाएंगे। ये बाइक चलाने वाले ड्राइवर की सीट के पीछे लगे होंगे। इससे पीछे बैठने वाले को पकड़ने का सहारा मिल जाएगा। अगर ड्राइवर कभी अचानक जोर से ब्रेक लगा देता है, तो पीछे वाले के गिरने की संभावना खत्म हो जाएगी। उसके हाथ में अगर हैंड होल्ड होगा, तो वह अपने आप को संभाल सकता है। अभी तक बहुत कम बाइक में यह सुविधा है। इसके अलावा पीछे बैठने वाले के पांव रखने के लिए दोनों तरफ पायदान भी अनिवार्य कर दिया गया है। पिछले पहिए के बाएं तरफ का आधा हिस्सा सुरक्षित तरीके से ढका होना चाहिए, जिससे अगर पीछे कोई महिला बैठे तो उसकी साड़ी या दुपट्टा पहिए में न फंसे। सरकार का मकसद पीछे बैठने वाली सवारी  की सुरक्षा करना है।