
जैसे-जैसे कोरोना वायरस (Corona Virus) बढता जा रहा है, वैसे-वैसे नई-नई जानकारियाँ सामने आ रही हैं। अभी तक कोरोना वायरस के आम लक्षणों (Symptoms) में सर्दी, खांसी, बुखार, सांस में दिक्कत और गले में खराश जैसी समस्याओं को माना जा रहा था। लेकिन अब पता चला है कि साँस लेने और बोलने (Breathing and Speaking) से भी कोरोना वायरस फैल सकता है। यह दावा अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में इन्फेक्शस डिजीज के प्रमुख एंथोनी फॉसी ने किया है। उन्होंने अमेरिका के न्यूज चैनल Fox News को बताया, ‘हाल ही में मिली सूचनाओं के आधार पर ये बात सामने आई है कि कफ और खांसने के अलावा ये वायरस सिर्फ बात करने से भी फैल सकता है। ‘ एंथोनी फॉसी ने बीमार लोगों के अलावा आम लोगों से भी मास्क पहनने की अपील की।