जैकलीन फर्नांडीज को जारी किया नया समन

बॉलीवुड अभिनेत्री (bollywood actress) जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में दिल्ली पुलिस ने नया समन जारी कर दिया है। अब जैकलीन को 14 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले इस मामले में जैकलीन पहले जारी हुए समन के मुताबिक 12 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए गए थे। लेकिन पहले से निर्धारित कुछ कमिटमेंट्स की वजह से अभिनेत्री ने तय तारीख पर उपस्थित होने पर असमर्थता जताते हुए पुलिस से दूसरी तारीख की मांग की।