भारतीय रिजर्व बैंक के नए कदम

आज देश के सबसे बडे़ बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर सेे एक प्रेस वार्ता (Press Conference) की गई। इसमें कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण गिरती अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए सरकार के प्रयासों पर जानकारी दी गई। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Dass) ने बताया कि देश में फैले कोरोना महामारी के कारण सरकार तरह-तरह की योजनाएं बना रही है। अभी फिलहाल कोरोना के कारण देश में जीडीपी (GDP) घट सकती है, लेकिन बाद में यह बढ़ जाएगी। आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) में 0.25 फीसदी की कटौती की है, जिसके बाद अब यह 3.75 फीसदी हो गई है, जोे एक बड़ी राहत देगी। इसी तरह नकदी के संकट को दूर करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, ताकि लोगों को नकदी की समस्या न आए। इसके लिए TLTRO का भी ऐलान किया गया है। आरबीआई गवर्नर ने यह भी बताया कि क्वारनटीन होकर भी हमारे 150 से अधिक अधिकारी लगातार  काम कर रहे हैं। हम हर तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी सतर्क किया है कि दुनिया में सबसे बड़ी आर्थिक मंदी आने वाली है, जो कि एक खतरे की घंटी बजा रही है। कई देशों में आयात-निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।