‘आईटेल’ का स्मार्टफोन पेश

भारत की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ‘आईटेल’ (Itel) ने सोमवार को ‘एचडी प्लस आईपीएस वाटरड्रॉप डिस्प्ले’ (HD Plus IPS Waterdrop Display)और बड़ी बैटरी के साथ ₹5499 की आकर्षक कीमत पर एक शानदार स्मार्टफोन पेश किया है। इसे विजन-1 (Vision-1) नाम दिया गया है, जिसमें कई बेहतरीन विशेषताएँ शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ₹799 की कीमत का आईटेल ब्लूटूथ (Itel Bluetooth) वायरलेस हेडसेट मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके साथ ही ‘रिलायंस जियो’ (Reliance Jio) की ओर से ₹2,200 का तुरंत कैशबैक और 25 जीबी का डाटा भी मिल रहा है। इसकी अन्य विशेषताओं में 15.46 से.मी. ‘एचडी प्लस आईपीएस वॉटरड्रॉप इनसेल टेक्नोलॉजी’ (HD Plus IPS Waterdrop Incell Technology) और 4000 एमएच की दमदार बैटरी शामिल हैं। यह फोन दो जीबी रैम (2 GB RAM)और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज (32 GB Internal Storage) के साथ आता है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में बेहतरीन ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (Artificial Intelligence), दो कैमरे, दोहरी सुरक्षा जैसी सुविधाओं के साथ ही ‘फिंगर प्रिंट सेंसर’, ‘फेस अनलॉक’, ‘दोहरा एक्टिव’ 4-G ‘वीओएलटीई’ और ‘वाईफाई’ की सुविधा भी दी गई है। इसमें एक अनोखा कैमरा ‘डेको’ (Deco) डिजाइन दिया गया है, जो इसको एक शानदार लुक प्रदान करता है और लोगों को आकर्षित करता है। यह स्मार्टफोन नए ‘एंड्रॉएड’ पाई-9 ओएस (Android Pi-9 OS) पर काम करता है।