दिल्ली में आज से नई राहतें

इस समय पूरे देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन (Lockdown from Corona) चल रहा है। इस बीच आज से दिल्ली सरकार ने कुछ नई राहतों (New reliefs by Delhi Govt.) की घोषणा की है। अब दिल्ली में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वॉटर प्यूरिफायर के मैकेनिकों को काम करने की इजाजत दे दी गई है। बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक फैन की दुकानें भी खुली रहेंगी। इसके अलावा पशुओं के क्लीनिक, अस्पताल भी खुले रहेंगे। सभी मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा अस्पताल स्टाफ को दूसरे राज्यों मेें जाने की अनुमति भी दी गई है।